Uttar Pradesh

Shahjahanpur: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- कई बार फ्लॉप हो चुकी है दो लड़कों की जोड़ी

Shahjahanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को शाहजहांपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, “कांग्रेस, दलितों का, पिछड़ों का, आदिवासियों का हक छीनने का षड्यंत्र लंबे समय से कर रही है। 2011 में कांग्रेस की केंद्र सरकार धर्म के नाम पर आरक्षण देने का एक नोट कैबिनेट में लेकर आई थी। इस कैबिनेट नोट में कहा गया था कि OBC समाज को जो 27% आरक्षण मिलता है, उसका एक हिस्सा काटकर, मजहब के नाम पर दिया जाएगा। कांग्रेस का इरादा है कि OBC का आरक्षण छीन कर उनके खास पसंद वालों को दिया जाएगा।”

कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ” एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज की है। कांग्रेस की इस फिल्म में दो डायलॉग हैं- पहला- मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी। दूसरा- मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा… ये ऐसा ही झूठ चलाते रहते हैं। लेकिन जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर उनके घोषणा पत्र में दिखाई दिया, लोगों ने पढ़कर निकाला तो कांग्रेस का असली चेहरा, उनका हिडेन एजेंडा देश को पता चल गया। अब इनकी एक-एक कर सारी सच्चाई देश के सामने आने लगी है।”

कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर देश को जेलखाना बना दिया था

उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस की पहचान रही है- इनको जब भी बड़ा कुकृत्य करना होता है तो ये देश और संविधान के नाम पर हो-हल्ला करना शुरू कर देते हैं। 70 के दशक में ऐसे ही नारे लगाकर कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया था, देश को जेलखाना बना दिया था, अखबारों पर ताले लगा दिए थे, देश के लाखों लोकतंत्र प्रेमियों को सलाखों के पीछे बंद कर दिए थे।”

आतंकियों के मरने पर आंसू बहा रही थी कांग्रेस

विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकियों के मरने पर आंसू बहा रही थीं। ऐसे लोग आपको मंजूर हैं क्या? यही नहीं, सपा वाले तो ऐसे थे कि जो आतंकी जेल में थे उनको जेल से रिहा करवाने के लिए भांति-भांति के कानूनी रास्ते खोज रहे थे। क्या ऐसे लोगों के हाथ में आपका भविष्य सुरक्षित है? और आज भी ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।  

सड़कें सलामत नहीं थीं…अब वहां एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “योगी जी की सरकार बनने से पहले सपा के काल में सब कुछ ठप्प परियोजना थी। जब यहां योगी जी की सरकार आई तो सपा के काल में ठप्प पड़ी सभी योजनाएं और विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ना शुरू हुई। पहले जहां सड़कें सलामत नहीं थीं. अब वहां एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं।”

कई बार फ्लॉप हो चुकी है दो लड़कों की जोड़ी

विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “दो लड़कों की जोड़ी. जो कई बार फ्लॉप हो चुकी है, आप उनसे विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हमारी सरकार के लिए युवा, गरीब, किसान और नारीशक्ति. ये पहली प्राथमिकता है। हमने 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास के तहत घर दिए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाओं के नाम पर बनवाए गए हैं। यही नहीं, हम 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

ये भी पढ़ें- Weather Update: बिहार-UP समेत इन राज्यों में सताएगी भीषण गर्मी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button