UP: उन्नाव में दबंग खनन माफिया के हौसले बुलंद, रात के अंधेरे में हो रहा बड़ा खेल

UP

UP

Share

UP: उन्नाव में बड़े पैमाने पर मिट्टी की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। आलम यह है रात के अंधेरे में मिट्टी चोरी का खेल भी शुरू हो गया है। सरकारी भूमि खनन माफियाओं के निशाने पर है। विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं।

UP: उन्नाव में नामचीनों के साए में खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध खनन करने वाले एक तरफ ग्रामीण सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं, वहीं मानकों को ताक पर रखकर पूरी रात खनन हो रहा है। इनका गिरोह इस कदर सक्रिय है कि सरकारी भूमि पर कई घन मीटर अवैध मिट्टी खनन कर डाला।

ताजा मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र ढकारी गांव के पास से सामने आया है। यहां खनन माफिया चोरी छुपे रात के अंधेरे में अवैध मिट्टी खनन करतें हैं और सुबह होते ही बंद कर देते हैं। क्षेत्रीय लेखपाल ने बीते दिन मौके पर जा कर सरकारी भूमी पर हुए खनन की नापजोख की थी। नापजोख करने के बाद लेखापाल ने दबंग खनन माफिया के खिलाफ छ सौ घन मीटर सरकारी भूमि पर अवैध मिट्टी खनन की विभाग द्वारा रिपोर्ट भेजी थी। मामले में जिला खनन अधिकारी ने जांच कर करवाई की बात कही थी। पर नामचीनों के साथ साठ गांठ से संचालित हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर कोई कार्रवाई नही हो रही। विभागीय द्वारा कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष है।

रिपोर्ट- विनोद निषाद, उन्नाव, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: ट्रेनिंग के दौरान आपस में टकराए मिलिट्री के 2 हेलिकॉप्टर, 10 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप