Chardham Yatra: बदरी-केदार धाम में विशेष पूजा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह, 6 हजार लोगों ने कराई बुकिंग

Chardham Yatra
Chardham Yatra: बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में विशेष पूजा पाठ कराने के लिए श्रद्धालु काफी उत्साह देखा जा सकता है. महज सात दिनों में ही बदरीनाथ और केदार धाम में 6,981 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजा बुकिंग कराई है. इससे बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति( बीकेटीसी) को 1.20 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है.
15 अप्रैल से शुरू हुई थी बुकिंग
बता दें कि बीकेटीसी ने 15 अप्रैल से चारधाम यात्रा के दौरान बदरी-केदार धाम में विशेष पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी. श्रद्धालु बीकेटीसी की वेबसाइट पर विशेष पूजा के लिए बुकिंग कर सकते हैं. बीकेटीसी की ओर से ने पूजा के लिए शुल्क तय की गई हैं.
Chardham Yatra: बीकेटीसी को 1.20 करोड़ रुपये की आय की हुई प्राप्ति
महज सात दिनों में ही बदरीनाथ और केदार धाम में 6,981 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजा बुकिंग कराई है. जिसमें 4,735 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम और 2,246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए पूजा बुकिंग कराई है. बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया, दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 1.20 करोड़ की राशि मंदिर समिति को प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ें- UP: अखिलेश यादव ने लालू यादव के दामाद को दिया टिकट, कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी यादव के जीजा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप