Bihar: दहेज में भैंस न मिली तो लगे बहू को सताने, अब मामला पहुंच गया थाने

Dowry case in Buxar
Dowry case in Buxar: उन्हें दहेज की चाहत थी. दहेज में भी उसे सोना, चांदी या रूपया नहीं एक अदद भैंस चाहिए थी. जब ससुराल से दहेज में भैंस नहीं मिली तो उन्होंने इस बात की नाराजगी बहू पर उतारी. उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया. महिला ने एक बारगी तो सोचा कि अब वो कहां जाएगी लेकिन फिर उसने हिम्मत जुटाई और पहुंच गई थाने. इसके बाद उसने पति सहित ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. अब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की है.
मामला बक्सर का है. मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के शांतिनगर कठार गांव के श्रवण भर की पुत्री सीता की शादी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की भोला डेरा गांव के सुदर्शन राजभर के पुत्र राधेलाल राजभर के साथ वर्ष 2023 में हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट करते थे. ससुराल वाले दहेज में भैंस की मांग कर रहे थे. भैंस नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया.
थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि मामले में कई बार समझौता करने का भी प्रयास हुआ लेकिन ससुराल वाले नहीं माने. पीड़िता ने आवेदन में पति समेत सास, ससुर और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अनुसंधान जारी है. मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्टः चंद्रकात, संवाददाता, बक्सर, बिहार
यह भी पढ़ें: छत से सड़क तक स्वागत, जोधपुर में CM Yogi की शानदार आवभगत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप