UP: भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 23 घायल, कई की हालत गंभीर

UP

UP

Share

UP: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए। 11 घायलों को मैनपुरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है।

UP: यह हादसा मैनपुरी के थाना भोगांव इलाके के छाछा इलाके में हुआ है। SP विनोद कुमार ने कहा, “एक ट्रक ने सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी… 3 महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गई और उपचार के दौरान 1 महिला की मृत्यु हुई है। 23 लोग घायल थे जिसमें 11 लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें थी…ट्रक को पकड़ लिया गया है। विधिक कार्रवाई जारी है।”

घायलों के समुचित उपचार के निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. CM ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. CM ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: DC vs SRH: नई पिच पर दिल्ली लगाएगी हैट्रिक या हैदराबाद मचाएगा तबाही? देखें पिच रिपोर्ट और संभावित 11

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप