Bihar: तन पर वर्दी, दिमाग में गर्मी, लड़की से बोले साहब… ज्यादा बकर-बकर मत कर

Viral Video
Viral Video: साहब के तन पर वर्दी है और दिमाग में गर्मी. वो भूल चुके हैं कि जनता की सेवा करने के लिए उनको दी गई इस वर्दी की मर्यादा आखिर क्या होती है. वो एक लड़की से अपनी हनक में बात कर रहे हैं. जब उन्हें पता लगता है कि कोई इसका वीडियो बना रहा है तो वो वीडियो बनाने वाले मीडिया कर्मी पर भी रौब झाड़ने की कोशिश करते हैं. वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी लड़की से कहता नजर आ रहा है कि ज्यादा बकर-बकर मत कर… मामला बिहार के मधेपुरा से जुड़ा है.
यहां सिंहेश्वर पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। आरोप है कि भूमि विवाद में हुई मारपीट में घायल महिला-पुरुषों को पुलिस जबरन अस्पताल से खींचकर थाने ले जाने की कार्रवाई करने लगी। इस दौरान घायल की बेटी के साथ भी पुलिस कर्मी ने तू तड़ाक किया। कैमरे में कैद सिंहेश्वर पुलिस का यह वीडियो काफी तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सिंहेश्वर अस्पताल परिसर का है। इसमें पुलिस पदाधिकारी रामदयाल सिंह के सामने पुलिस जवानों द्वारा पीड़ित व उनकी बेटी के दुर्व्यवहार किया गया।
अब थानाध्यक्ष इसकी जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया पर पुलिस का यह वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदी खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। दरअसल, सिंहेश्वर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 02 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए।
इस मामले में एक पक्ष से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तब तक घटना की सूचना पर सिंहेश्वर थाना की पुलिस दल बल के साथ अस्पताल पहुंची. इलाजरत पीड़ित पति-पत्नी व उनकी बेटी को बल पूर्वक उठाकर ले जाने लगी। जिस पर पीड़ितों ने पहले समुचित इलाज कराने की बात कही तो पुलिस बल जबरदस्ती करने लगा।
इस बीच पुलिस पदाधिकारी रामदयाल सिंह के सामने पीड़ित की बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। वीडियो बना रहे एक युवक को पुलिस ने धमकाया भी। पुलिस की जब नहीं चली तो गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहीं पूरे मामले में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी कहने से कतराते नजर आ रहे हैं।
सिंहेश्वर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम से पूछे जाने पर कहा कि मैंने वायरल हुए वीडियो अब तक नहीं देखा है। इसलिए यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। वीडियो देखने के बाद ही इस बारे में कुछ कह सकता हूं।
रिपोर्टः रूपेश कुमार, संवाददाता, मधेपुरा, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी यादव अहंकारी, जनता इनका अहंकार भंग करेगी- गिरिराज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप