
UP News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर गरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल गुरुवार को तेज कार बेकाबू होकर करीब 10 फीट नीचे गिर गई. जिससे कारण हादसे में कार चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. बता दें कार लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट जा रही थी, कार में सवार सभी लोग लोग बलरामपुर जिले के रहने वाले थे.
कार के बेकाबू होने से हुआ हादसा
बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 11:15 बजे लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे बने करीब 6 ईंच के प्लेटफार्म को पार करते हुए नीचे गिर गई. जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व होमगार्ड कणुनेश तिवारी ने कड़ी मश्क्कत के बाद घायलों को बाहर निकला. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी जगत कनौजिया, नगर कोतवाली पुलिस और टीएसआई राम यतन यादव मौके पर पहुंच गए.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
वहीं हादसे में के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू करते घालों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने घायल हुए लोगों में से तीन को मृत घोषित कर दिया. जबकि चौथे का इलाज जारी है. सीओ ने कहा कि हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
UP News: एयरपोर्ट की ओर जा रही थी कार
बता दें कि बलरामपुर जिले के सादुल्ला नगर थाना अंतर्गत महीउल्ला के पुत्र जुनैद अहमद और हसीबुल्ला के पुत्र अब्दुल मुईन को सऊदी अरब जाने वाले थे. लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से शाम 5 बजे की उनकी फ्लाइट थी. उन्होंने सादुल्ला नगर थाना के ही नौडिहवा गांव के अब्दुल खालिद की कार बुक कराई थी और सुबह लखनऊ जाने के लिए रवाना हुए थे.
UP News: 130 किमी प्रति घंटा थी कार की रफ्तार
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू किया. साथ ही उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. पुलिसकर्मी के मुताबिक हादसे के समय वाहन की रफ्तार करीब 130 किमी प्रति घंटा थी. सीओ जगत कनौजिया ने बताया कि कार की रफ्तार ज्यादा थी, प्रथम दृष्टया हादसा ड्राइवर को नींद आने के कारण प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढें-Lok Sabha Election 2024: 60 कंपनी PAC, 220 कंपनी CAPF, UP में CCTV से चप्पे-चप्पे पर निगरानी…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप