Advertisement

Lok Sabha Election 2024: 60 कंपनी PAC, 220 कंपनी CAPF, UP में CCTV से चप्पे-चप्‍पे पर निगरानी…

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में कल मतदान होगा। प्रदेश के नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

Advertisement

बीएसफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी व आरपीएफ के जवान तैनात

प्रदेश में सुरक्षा ड्यूटी में 6018 इंस्पेक्टर व सब-इंस्पेक्टर, 35750 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 24992 होमगार्ड्स, 60 कंपनी पीएसी तथा 220 कंपनी सीएपीएफ लगाई गई है। सीएपीएफ में बीएसफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी व आरपीएफ शामिल है। यह जानकारी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दी।

ग्राम चौकीदार व पीआरडी जवान भी तैनात

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। चुनाव से संबंधित जिलों में राजपत्रित अधिकारी व अन्य पुलिस बल सामान्य व कानून व्यवस्था ड्यूटी पर लगातार गतिशील रहेंगे। पहले चरण में 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। इन नौ जिलों में कुल 248 बैरियर नाका स्थापित किए गए हैं। सभी अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों लगाकर लगातार निगरानी व चौकसी रखी जा रही है।

1470 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 459 क्यूआरटी टीम का गठन

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 55 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता तथा चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1470 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 459 क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें: डिप्टी CM अजित पवार की पत्नी ने बारामती से किया नामांकन, रोचक होगी पवार बनाम पवार की लड़ाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *