Advertisement

साइकिल से केदारनाथ यात्रा पर नालंदा के रामराज, बोले… सफल हुए तो लेंगे एक और चैलेंज

Bihar to Kedarnath by Cycle

Bihar to Kedarnath by Cycle

Share
Advertisement

Bihar to Kedarnath by Cycle: नालंदा का रामराज साइकिल से केदारनाथ की यात्रा पर गुरुवार को निकला है। मूलतः बिहार शरीफ के महलपर का रहने वाला अशोक कुमार निराला का पुत्र रामराज एवरग्रीन इंडिया मोटो लेकर बिहार शरीफ से साइकिल से रवाना हुआ है। केदारनाथ यात्रा से निकलने के पहले रामराज ने अपने परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मनोकामना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और साइकिल से अकेले ही इस यात्रा पर निकल पड़ा।

Advertisement

रामराज ने कहा कि अचानक उनके मन में यह ख्याल आया कि अभी तक साइकिल से बिहार शरीफ या नालंदा का कोई भी व्यक्ति केदारनाथ नहीं गया है। इसी मोटो के साथ मैंने केदारनाथ साइकिल से जाने का फैसला किया। मैं अपने यंगर को यह संदेश देना चाहता हूं कि देश को हरा-भरा रखें और पेड़ पौधों को बचाना है। अपने भारत को स्वच्छ रखना है। इसलिए यह यात्रा हमने साइकिल से शुरू की है। अगर मैं केदारनाथ यात्रा को अच्छे से तय कर पाता हूं तो आगे कुछ और अलग करने का प्रयास करूंगा और नया चैलेंज लिया जाएगा।

रामराज युटुबर है एवं ब्लॉग बनाता है। वह तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा है। उसके पिता आइसक्रीम की एक छोटी फैक्ट्री चलाते हैं। रामराज ने साल 2023 में लव मैरिज की थी. वह ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुका है। रामराज की पत्नी सृष्टि भारती ने कहा कि हम उनकी इस यात्रा की सफल कामना करते हैं। मुझे उन पर गर्व है कि मैं ऐसे व्यक्ति की पत्नी हूं जो कुछ अलग करने की हिम्मत और जज्बा रखते हैं।

उन्होंने कहा, आप सभी उनका सपोर्ट करें ताकि वह डिमोटिवेट न हों। वही रामराज के इस फैसले से उसके दोस्त और स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आएं। ढोल नगाड़े के साथ रामराज की विदाई की गई। वह अपने साथ खाने पीने और रास्ते में खर्च के लिए पैसे भी साथ ले गया है। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि विपिन कुमार ने कहा कि मां मनोकामना देवी बच्चें की मनोकामना पूर्ण करें।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: चिराग पासवान की मां के खिलाफ अभद्र भाषा के मामले में चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी प्रवक्ता

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *