Uttarakhand

Election 2024: पहाड़ पर अमित शाह ने लगाई चुनावी ललकार, विपक्ष पर किए कड़े प्रहार

Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों चुनाव प्रचार के लिए ताबड़तोर रैलियां कर रही है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को उत्तराखंड का दौरा करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह

सभा को संबोधित करते हुए शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज अष्टमी है, कल राम नवमी है और 500 साल बाद रामलला अपना जन्मदिन टेंट की जगह भव्य मंदिर में मनाने वाले हैं. ये बड़े सौभाग्य की बात है कि हमने अपने जीवनकाल में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देखी है. 500 साल से जो मुद्दा लटका हुआ था, कांग्रेस ने 70 साल तक देश पर शासन किया. लेकिन राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती रही. मोदी जी के 5 साल के शासन के दौरान राम मंदिर का फैसला भी आया, राम मंदिर का भूमि पूजन भी हुआ और प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई.

Election 2024: देश में UCC लाने की दी गारंटी

जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि, भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही हमारे नेताओं ने चुनाव घोषणा पत्र में एक वादा किया था कि इस देश में धर्म के अनुसार कानून नहीं होगा. इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) होगा. पूरे भारत में सबसे पहले UCC लाने का काम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने किया है. मोदी जी ने हमारे संकल्प पत्र में इसी तर्ज पर पूरे देश में UCC लाने की गारंटी दी है.

मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, ‘विकसित भारत’ की रचना करना और भारत विकसित तभी बन सकता है, जब उत्तराखंड विकसित होगा. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना.

मोदी सरकार ने 60 करोड़ गरीबों में नई ऊर्जा भरने का काम किया

शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी कहते हैं कि उत्तराखंड और राजस्थान के लोगों का कश्मीर से क्या मतलब है. खड़गे जी, उत्तराखंड और राजस्थान के जवानों ने कश्मीर को बचाने के लिए अपना लहू बहाया है. ये कांग्रेस का संस्कार है, जो उत्तराखंड के वीर योद्धा विपिन रावत को भी गली का गुंडा बताती है. CAA लागू कर 70 साल से तकलीफ में जी रहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम मोदी सरकार ने किया है. 10 साल के अंदर, 60 करोड़ गरीबों में नई ऊर्जा भरने का काम मोदी सरकार ने किया.

ये भी पढ़ें- Pilibhit: भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, 3 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button