Uttarakhand: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का 1 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दूसरे की तलाश जारी

Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस के हाथ मंगलवार (9 अप्रैल) की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, इमली खेड़ा मार्ग पर पुलिस की कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या करने वाले आरोपी से मुठभेड़ हो गई। बता दें कि बाइक सवार बदमाश, जिन से मुठभेड़ हुई, ने 10 लाख रुपये की सुपारी लेकर नानकमत्ता डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या की थी। बता दें कि एक बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि दूसरा फरार है।
Uttarakhand: मुठभेड़ में 1 आरोपी ढेर
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश को तलाश किया, लेकिन फिलहाल तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सूचना मिलने पर SSP समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की सुबह इमली खेड़ा मार्ग पर भगवानपुर थाना पुलिस की टीम एक ढाबे के पास चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से कलियर की तरफ भागने लगे। पुलिस को शक हुए और पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू किया। पुलिस ने कुछ दूर जाने पर दोनों बदमाशों को घेर लिया तो बदमाशों ने पुलिस पर हमला कर दिया।
अस्पताल में हुई आरोपी की मौत
हमले की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने काफी दूर तक फरार आरोपी का पीछा किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस घायल बदमाश को सिविल अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
28 मार्च को की थी हत्या
28 मार्च को बाइक सवार दो बदमाशों ने नानकमत्ता में डेरा कारसेवा प्रमुख तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान सीसीटीवी में कैद हत्यारों की पहचान तरनतारण, पंजाब निवासी सर्वजीत सिंह और फतेहगंज, अमृतसर (पंजाब) निवासी अमरजीत उर्फ बिट्टू के रूप में हुई थी। उसी वक्त से पुलिस इनकी तालाश में जुटी थी।
ये भी पढ़ें- Election 2024: PM मोदी आज पीलीभीत में भरेंगे चुनावी हुंकार, CM योगी भी रामपुर में करेंगे जनसभा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप