Blast in Dehradun: प्रेमनगर इलाके में सुनाई दी धमाकों की आवाजें, मची अफरा तफरी, जांच में जुटी पुलिस

Blast in Dehradun: प्रेमनगर इलाके में सुनाई दी धमाकों की आवाजें,
Blast in Dehradun: देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को 10 किलो मीटर के रेडियस में धमाके की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. धमाके का आवाज के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विभिन्न टीमों को क्षेत्र में भेज कर वेरिफाई करवाया. लेकिन किसी जमीनी ब्लास्ट या ऐसी कोई घटना होने की पुष्टि नहीं हुई. एसएसपी अजय सिंह भी प्रेमनगर क्षेत्र में रवाना हुए हैं.
Blast in Dehradun: डीएम सोनिका ने कही ये बात
वहीं धमाकों की आवाज की खबर तेजी से फैलने पर डीएम सोनिका ने कहा कि उनके पास कोई सूचना नहीं है. अभी तक इतनी जानकारी पुष्ट हो पाई है कि धमाका जमीन पर नहीं था. आशंका जताई जा रही है कि उत्तरकाशी में चल रहे वायु सेना के अभियान में उड़ने वाले विमान या मिसाइल की सुपर सोनिक बूम की आवाज हो सकती है. जब कोई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर फायर होती है तो उससे ऐसी आवाज संभव है. फिलहाल पुलिस कप्तान वायु सेना के अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं.
Blast in Dehradun: घटना की पुष्टि के लिए कोशिश जारी
वहीं इस घटना के संबन्ध में प्रेमनगर प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया पुलिस टीमें निरंतर सूचना की पुष्टि के लिये प्रयासरत हैं. साथ ही आम जनता से अपील की जा रही है की ऐसी किसी सूचना पर घबराए नहीं, पुलिस द्वारा अन्य सम्बन्धित एजेन्सी सम्पर्क कर सूचना की प्रमाणिकता की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- PM Modi in Bastar: कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बोले- कांग्रेस, भ्रष्टाचार की पहचान बन गई है
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप