UP: पंप बदलने 40 फीट गहरे बोरवेल में उतरे मजदूर, दो की मौत

UP

UP

Share

UP: फिरोजाबाद जलकल विभाग के बोरवेल में दो मजदूरों के गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बोरवेल में गैस रिसाव के चलते मौत होने का आरोप लगाया है।

UP: घटनाक्रम के अनुसार फिरोजाबाद जलकल विभाग का ठेकेदार दीपू कुछ मजदूरों को लेकर सूफीपुर स्थित बोरवेल की पंप को बदलने गया था। जहां पर उसने दो मजदूरों को खराब पंप निकालकर दूसरी पंप लगाने के लिए 40 फीट गहरी बोरवेल में उतार दिया। तभी बोरवेल में अचानक गैस के रिसाव होने से दोनों मजदूर बेहोश हो गए।

आनन फानन में तीसरे मजदूर को नीचे उतारकर दोनों को बाहर निकल गया और तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया की बोरवेल में गैस के रिसाव के चलते दोनों की मौत हुई है। वहीं जलकल महाप्रबंधक का कहना है कि दोनों मजदूरों की पैर फिसलने से मौत हुई है। दोनों मजदूरों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन जलकल विभाग के ठेकेदार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह जबरदस्ती दोनों को लेकर बोरवेल में काम करने के लिए ले गया था। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी में पांच पावर सेंटर, सोनिया-राहुल समेत 5 नेताओं पर भड़के संजय निरूपम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप