Lok Sabha Election: राहुल के गढ़ में स्मृति ईरानी की ललकार, कांग्रेस पर जमकर किए जुबानी प्रहार

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए अब थोड़ी ही वक्त शेष है। बिगुल बजने के बाद से ही सियासी पारा भी चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले बोल रही है। इसी बीच केरल भाजपा प्रमुख और वायनाड से उम्मीदवार के सुरेंद्रन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रोड शो किया। सुरेंद्रन को समर्थन देने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी साथ में मौजूद रहीं। स्मृति ईरानी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
Lok Sabha Election: ‘कांग्रेस पर बोला जुबानी हमला’
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सुरेंद्रन के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। रैली के दौरान स्मृति ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘मैं उस निर्वाचन क्षेत्र से आई हूं, जहां गांधी परिवार ने 50 वर्षों तक सत्ता संभाली थी, लेकिन अब वहां कांग्रेस हार चुकी है। आज हम केरल में लोकतंत्र को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले 150 से अधिक स्वयं सेवकों के आशीर्वाद के साथ इस यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।’
ये भी पढ़ें- Election 2024: आज हेमा मालिनी मथुरा से दाखिल करेंगी नामांकन, कहा- इस बार बचे हुए हर काम करूंगी पूरे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप