Deoria: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंटर स्टेट गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार

Deoria: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इंटर स्टेट गैंग के 3 आरोपी गिरफ्तार
Deoria: उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इंटर स्टेट गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग है. यह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले है. यह चोरी की बाइक्स से जा रहे थे जब ई चालान एप से बाइक की जानकारी की गई तो पता चला कि बिहार के गोपालगंज में चोरी का मुकदमा दर्ज है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद किया गया है, जिसमें से 4 के सम्बंध में मामला दर्ज था.
Deoria: आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गौरतलब है कि थाना श्रीरामपुर पुलिस बिहार बार्डर पर जो भवानीपुर छापर चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान तीन लोग एक बाइक से जाते दिखे. रोकने पर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछने पर आरोपियों ने बताया कि आनन्द कुमार निवासी कोयलाड़िया मिश्रौली थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज है. इसके ही गांव के दो नाबालिग थे. वाहन का कागज नहीं दिखा पाए. ई चालान से जांच करने पर पता चला कि BR29AP4362 चोरी की है. इसके सम्बन्ध में गोपालगंज के थाना हथुआ में चोरी का मुकदमा दर्ज है. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो एक ने बताया कि ग्राम ब्रम्ह पाली लंगड़ा टोला में छिपा कर रखा है. पुलिस ने इस चोरी के सभी बाइक को र किया. इनके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट- मनोज शुक्ला, देवरिया, उत्तर प्रदेश
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन, कल होगा नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप