Uttar Pradeshराज्य

UP: डॉक्टर महेश शर्मा को बीजेपी ने चौथी बार बनाया प्रत्याशी, गौतम बुद्ध नगर से किया नामांकन

UP: गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने बुधवार को अपना नामांकन कर दिया है। सांसद महेश शर्मा के नामांकन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधने हुए कहा कि डर से नोएडा सीट पर सपा प्रत्याशी बदल रही है।

सांसद महेश शर्मा को भाजपा ने चौथी बार टिकट दिया है, महेश शर्मा लगातार दो बार से सांसद हैं। महेश शर्मा ने सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर आज नामांकन कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा। नामांकन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक नोएडा विधायक पंकज सिंह,आरएलडी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। महेश शर्मा ने कहा भाजपा सरकार में गौतम बुद्ध नगर में विकास हुआ, मैट्रो से लेकर पावर प्लांट और हवाई अड्डे से हुए नोएडा के विकास से लोगो को रोजगार मिला है।

नामांकन के बाद डॉ महेश शर्मा नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मुझे पार्टी का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम समझा। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश भर में और उत्तर प्रदेश में जो कुछ काम किए गए हैं। वह अभूतपूर्व हैं। वहीं, नोएडा का भी मान बढ़ाया है। पीएम के नेतृत्व में देश उचाईयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट नोएडा और ग्रेटर के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, सेल्फी लेने का दिखा गजब का क्रेज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button