Kaimur: लहसुन की आड़ में नशे का अवैध कारोबार

Codeine Syrup recovered

Codeine Syrup recovered

Share

Codeine Syrup recovered:  समेकित चेकपोस्ट से कैमूर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 41 लाख मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार चालक से कई बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी लिकर टास्क फोर्स के पदाधिकारी एवं दुर्गावती पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलहड़िया मोड के समीप एक वाहन का पीछा करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया जिस पर लहसुन लोड था. जांच करने पर पता चला कि वाहन में लहसुन की आड़ में न्यू फेंसीडिल कफ सिरप 2000 लीटर लोड है.

जांच के बाद इस प्रतिबंधित कफ सिरप को जब्त किया गया. इस दौरान ट्रक को भी सीज करने की कार्रवाई की गई. चालक यूपी के वाराणसी का रहने वाला तेज बहादुर को गिरफ्तार किया गया है. जिससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है।

शनिवार को मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 2000 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 41 लाख रुपए है. इस मामले में ड्रग विभाग को भी जानकारी देते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: ‘कर्पूरी ठाकुर को सदन में बुलाने के लिए लालू ने नहीं दी थी जीप, कहा था तेल नहीं है…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप