UP: कौन है सपा का असली प्रत्याशी ? मेरठ, मुरादाबाद और रामपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा…अखिलेश नाराज

UP
UP: मेरठ, मुरादाबाद और रामपुर में समाजवादी पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बेहद नाराज है और उसी को लेकर आज उन्होंने पार्टी कार्यालय पर एक बड़ी बैठक बुलाई है।
मुरादाबाद में जहां एक तरफ एच टी हसन को समाजवादी पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है तो वहीं दूसरी तरफ रामपुर में मौलाना मबीउल्लाह को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। रामपुर में सपा नेता आज़म खान के करीबी असीम राजा ने भी पर्चा खरीदा है तो दूसरी तरफ मुरादाबाद में रुचि वीरा भी नामांकन दाखिल करने पहुंची हैं।
अखिलेश यादव जिसको कहेंगे उसी को सपा का समर्थन
UP: पार्टी में चल रहे मनमुटाव और गुटबाजी को दूर करने के लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष को जहां रामपुर भेजा गया है तो वही देवेंद्र उपाध्याय को मुरादाबाद भेजा गया है। वही इन सब के बीच समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे विधायक मंसूर अली ने कहा कि जहां पार्टी का जनाधार बड़ा होता है वहां इस तरह की खबरें आती है, लेकिन समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है और अखिलेश यादव जिसको कहेंगे उसी को सपा कार्यकर्ता समर्थन देकर चुनाव लड़ाएंगे।
रुचि वीरा ने दाखिल किया नामांकन
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। रुचि वीरा अचानक कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर सिंबल लेटर के साथ नामांकन दाखिल किया है। आज सबेरे उनका टिकट काट दिया गया था और एसटी हसन को लड़ाने की बात कही गई थी लेकिन रुचि वीरा ने गेम पलट दिया। कल एसटी हसन भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: http://Road Accident: बिजनौर में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, 4 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप