Lok Sabha Election: बाहरी और स्थानीय का मुकाबला…हेमा मालिनी के सामने BSP ने बनाया कमलकांत को प्रत्याशी

Lok Sabha Election
Lok Sabha Election: बीएसपी ने आज एक निजी होटल में कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने मथुरा से पत्रकार कमलकांत उपमन्यु के नाम की मथुरा लोकसभा सीट से घोषणा की। कमल कांत उपमन्यु बसपा से 1999 में भी लोक सभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इस चुनाव में बीएसपी तीसरे नंबर पर आई थी ।
इस सीट से बीजेपी ने तीसरी बार सांसद हेमा मालिनी को फिर मैदान में उतारा है। आज बीएसपी प्रत्याशी कमल कांत उपमन्यु ने प्रेस वार्ता कर मीडिया से रुबरु होते हुए कहा अबकी बार यमुना शुद्धिकरण, बंदरों की समस्या, ट्रैफिक समस्या किसानों की समस्या जैसे मुद्दे रहेंगे। उन्होने कहा कि बीजेपी सांसद हेमा मालिनी बाहरी प्रत्याशी हैं, दो बार से मथुरा की जनता पर जबरन उन्हें थोपा गया है। अबकी बार बाहरी और स्थानीय प्रत्याशी के बीच मुकाबला है।
उन्होने कहा कि मथुरा की जनता समझ चुकी है ,सांसद हेमा मालिनी के पास जनता से मिलने का समय नहीं है,वह अपनी सांसद निधि का पूरा पैसा भी जनता की सेवा में नहीं लगा सकी, उनकी निधि का बहुत पैसा तो उनका वापस हो गया। मथुरा के राया इलाके में दीपावली के समय पर आतिशबाजी कांड हुआ था ,जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी , मृतक परिवार को सांत्वना देने के लिए सांसद इमाम हेमा मालिनी नहीं गई। और न अपनी जुबान से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कमल कांत ने कहा कि मैं हमेशा से जनता के बीच रहा हूं ,उनके सुख-दुख का साथी रहा हूं। मैं यहां के लोगों की सभी समस्या से बाकिब हूं, अबकी बार मथुरा की जनता स्थानीय प्रत्याशी पर भरोसा करेंगी।
यह भी पढ़ें: PBKS vs DC: शिखर धवन ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, ऋषभ पंत पर टिकी सबकी निगाहें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप