UP: 400 पार वहीं 400 हार…जाने वाली है सरकार…चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने भरी हुंकार

UP

UP

Share

UP: आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर व हाथरस लोकसभा के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा कर जीत सुनिश्चित करने हेतु सुझाव मांगे। साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

UP: अखिलेश यादव ने कहा कि जहां 400 पार वहीं 400 हार क्योंकि चरम सीमा पर महंगाई है, किसानों की बर्बादी हुई है, धोखा हुआ है, गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, यह किसान और गरीब भूलने वाले नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कई विभागों में कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा। इस सरकार ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनवाया जिसमें गरीब का इलाज हो पाए, जितने मेडिकल कॉलेज बने वह आधुनिक खंडहर है। उन्होने कहा कि यह सरकार जाने वाली है, हर बार इन्होंने झूठ बोला। तीन हज़ार करोड़ रुपए खर्च हुआ है गोमती की सफाई में, लेकिन अभी तक गोमती में नाला बह रहा है।

यह भी पढ़ें : Election 2024: बीजेपी का बड़ा दावा, कांग्रेस के तमाम नेता भाजपा में होंगे शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर ऐप