Uttar Pradesh

UP: एक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या, पत्नी को लाने से मना करने पर दिया घटना को अंजाम

UP: झांसी में थाना लहचूरा के ग्राम इटायल में एक कलयुगी बेटे ने मामूली बात पर अपने पिता के सिर पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. दरअसल हत्यारा बेटा हरदयाल अपनी पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए पिता बालकिशन से कह रहा था. जब पिता ने लाने को मना कर दिया तो आवेश में आकर बेटे ने लाठी डंडों से पीट पीट कर पिता की जान ले ली. सूचना मिलने पर लहचूरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारे बेटे की तलाश में जुट गई. 

छोटे बेटे ने की हत्या

मृतक के बड़े बेटे जानकी प्रसाद ने बताया कि छोटे भाई ने पिता को मारा है, क्योंकि भाई अपनी पत्नी को बुलाने के लिए पिता से कह रह रहा था. जब पिता ने कहा कि तुम्हारी बहू को तो लिवा लाएंगे, लेकिन तुम फिर उसकी मारपीट करोगे इसलिए हम लेने नहीं जा रहे हैं. इसी बात पर भाई नाराज हो गया और उसने पिता पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. 

एसपी ने कही ये बात

एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटायल में नशे की हालत में बेटे का अपने पिता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. बेटे ने गुस्से में आकर पिता को डंडे से सर पर हमला कर दिया. जिसकी इलाज के दौरान बालकिशन की मौत हो गई, शव का पोस्टमार्टम करा कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- Up News: बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, एनकाउंटर में मुख्य आरोपी हुआ ढेर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

Related Articles

Back to top button