बरसाना के हुरियाए नंदगांव में खेलन पहुंचे होरी.. गोपिन के लट्ठ पड़े तो चसकी कोरी-कोरी

Nandgaon Ki Holi
Nandgaon Ki Holi: ब्रज में होली का आनंद और उल्लास चरम पर है। रंगों के साथ यहां भक्तों का सैलाब प्रिया जू और लाल जू की भक्ति में सराबोर है. सोमवार को नंदगांव के हुरियाए बरसाना होली खेलने पहुंचे थे. इस अद्भुत अलौकिक लट्ठमार होली का भक्तों का खूब आनंद उठाया। चहुंओर राधारानी जय, कन्हैयालाल की जय से गुंजायमान होने लगे। आज यानि मंगलवार को बरसाना के हुरियाए नंदगांव पहुंचे.
अकथनीय उल्लास, असीम भक्तिरस
नंदगांव की गोपियों की प्रेम पगी लाठियों ने उनका स्वागत हुआ। पूरे नंदगांव में फाल्गुन के इस उत्सव का आनंद अकथनीय है. नंदगांव की गली-गली गुलाल के रंग में रंगी और राधा-कृष्ण की भक्ति में सराबोर है. आस्था के इस पथ पर असंख्य पदचापों की ध्वनि है. बरबस ही भक्तों के पांव होली के पद गायन सुन कृष्ण भक्ति में थिरक रहे थे.
भक्ति की डोर में बंधे श्रद्धालु
आसमान में उड़ा गुलाल मानों यह कह रहा हो कि स्वयं प्रभु भी इन भक्ति के रंगों में रंग गए हों. दूर दराज से आए लाखों श्रद्धालु अनजान होकर भी आपस में भक्तिडोर से बंधे हैं। नजारा ऐसा कि हर कोई एक दूजे से होली खेलने को आतुर है.
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में नशे का वो ‘जहरीला कारोबार’… एल्विश से जोड़े जा रहे जिसके तार…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।