Advertisement

रात के अंधेरे में नशे का वो ‘जहरीला कारोबार’… एल्विश से जोड़े जा रहे जिसके तार…

Snake Poison and Elvish

Snake Poison and Elvish

Share
Advertisement

Snake Poison and Elvish: बड़े शहरों की अंधियारी रातों में कुछ स्याह पहलू ऐसे भी हैं जिनको जानकर आप सिहर जाएंगे। ऐसे ही रात के अंधरों में होती हैं रेव पार्टियां. आखिर ये हैं क्या. देर रात में शुरू हुई इस रंगीनियत में हुस्न, शराब और तरह-तरह के नशे से लेकर ऐसा जहर परोसा जाता है जिससे अमीरजादे दिनों दिन तक मदहोश रहते हैं. यह ऐसा नशा जो हर आम व्यक्ति की सोच से परे है. ये लत इक रोज इस कदर बढ़ जाती है कि ये लोग इसके बिना जी नहीं पाते. ऐसी ही इन शराब-शवाब और तमाम तरह के नशों में डूबी महफिलों के बीच एक नाम आता है एल्विश यादव…

Advertisement

क्या हैं आरोप

दरअसल एल्विश यादव पर आरोप है कि वे नोएडा की इन रेव पार्टियों के लिए सांपों का जहर और सांप मुहैया कराते थे. उनके अलावा पांच अन्य भी इस मामले में आरोपित हैं. आरोप ये भी कि ये लोग इस तरह के गिरोह से जुड़े हैं. इन पार्टियों में शराब, ड्रग्स, कोकेन हेरोइन से लेकर सांप, बिच्छू, अजगर, कोबरा तमाम तरह के नशे किए जाते हैं। अमीरजादों के लिए इसमें हुस्न का भी भरपूर इंतजाम होता है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. इन सब बातों के बीच आपके जहन में एक सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर जिन सांपों के काटने से आदमी की मौत तक हो जाती है तो इसे नशे में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. तो आइए समझते हैं.

नर्वस सिस्टम को करता है इफेक्ट

वैज्ञानिकों के अनुसार सांपों का जहर हमारे नर्वस सिस्टम को इफेक्ट करता है. इसका असर छह से सात दिन तक रहता है। वहीं ये उन ड्रग की कैटागिरी में आता है जो एल्कोहल के एडिक्शन को बढ़ाते हैं. सांपों के जहर का इस्तेमाल करने वालों को पहले एक विशेष कैमिकल का इंजेक्शन दिया जाता है.

ड्रिंक्स में किया जाता है इस्तेमाल

सांपों के जहर का इस्तेमाल करने वाले लोग इसके बाद अपनी जीभ पर सांपों से कटवाते हैं। इससे उन्हें एक किक मिलती है. मतलब एक अलग ही नशे एहसास. वहीं कुछ लोग सांपों के जहर को अपनी ड्रिंक्स में इस्तेमाल करते हैं. बताया जाता है कि कुछ लोग इस नशे के इस कदर आदी होते हैं कि वो खुद को कोबरा सांपों तक से कटवाते हैं।

दो तरह के जहर

दरअसल भारत में पाए जाने वालों कुल सापों में 30 प्रतिशत जहरीले होते हैं। इनमें दो तरह के जहर होते हैं न्यूरोटॉक्सीन और हीमोटॉक्सीन। न्यूरोटक्सीन नर्वस सिस्टम पर असर डालता है. इन रेव पार्टीज़ में कुछ सेलिब्रिटीज का नाम आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था.

इंदौर सहित कई जगह मिले ऐसे केस

एक जानकारी के मुताबिक नशे के लिए सबसे अधिक कोबरा के जहर का इस्तेमाल होता है. इंदौर में कुछ लड़कियां भी इस नशे की आदी पाई गई थीं जो खुद को सांपों से डसवाती थीं. वहीं मुंबई और मंगलुरू सहित कई शहरों में इसका नशा करने के मामले सामने आए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक इस तरह के नशे से मौत हो सकती है और हार्टफेलियर, पैरालाइज का खतरा रहता है.

यह भी पढ़ें: Bihar: हाजीपुर के ‘चुनावी दंगल’ में होगा एक परिवार के  दो ‘पहलवानों’ का आमना-सामना!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *