Election 2024: PM मोदी केरल के पलक्कड़ में करेंगे रोड शो, चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद मोदी का यह पहला दौरा

Share

Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज यानी रविवार को केरल के पलक्कड़ में एक रोड शो करेंगे। भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे। PM का पलक्कड़, हालांकि, केवल रोड शो होगा। जनसभा को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। प्रधानमंत्री मोदी का यह पांचवां राज्य दौरा है।

Election 2024: 15 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के पथनमथिट्टा में जनसभा की। उसने फिर कहा कि इस बार केरल में कमल खिलेंगे। यहाँ के लोगों का कहना है कि अबकी बार चार सौ पार हो गया है।

इस समय केरल में कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है। पादरी भी हिंसा का शिकार हैं। कम्युनिस्ट गुंडों ने कई कॉलेज कैम्पसों को घेर लिया है। महिलाएं, युवा और सभी वर्ग भयभीत हैं। राज्य की सत्ता पर बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं। यहां से कांग्रेस और LDF की समझौता टूट जाएगा, तो ये समस्याएं दूर हो जाएंगी।

15 मार्च से 19 मार्च तक प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, वह केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में चुनावी रैलियां करेगा।

यह भी पढ़ें: Nyay Sankalp Padyatra: मुंबई में राहुल गांधी आज करेंगे पदयात्रा, मल्लिकार्जुन समेत कई नेता होंगे शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।