Biharराजनीतिराज्य

लोकसभा चुनाव: बीजेपी और कांग्रेस की अलग-अलग बैठक, इन बातों पर मंथन

Meeting of Political Parties: बिहार में भी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई हैं। कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी ने अपने सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई। वहीं कांग्रेस पार्टी ने  भी एक बैठक आयोजित कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया। बताया जा रहा है कि इंडी गठबंधन में आरजेडी 28, कांग्रेस नौ, वामदल तीन सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं।

कामकाज को लेकर दिए दिशा निर्देश

बीजेपी की बैठक में नेताओं को निर्देश दिए गए कि आचार सहिंता किसी भी वक्त लागू हो सकती है। ऐसे में इसका अनुपालन करते हुए चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। बैठक में कामकाज को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए। साथ ही 2024 को लेकर भी यह निर्देश दिया गया कि बिहार में 40 में 40 लोकसभा सीट कैसे जितनी है।

आचार संहिता के बाद कैसे क्या करना है

बैठक में बताया गया कि कैसे तैयारी करनी है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के अब कुछ ही दिन बच हैं। आज शाम में निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है तो ऐसे में आचार संहिता लागू हो जाएगी तो कैसे क्या करना है।

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी किया मंथन

इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से राजद 28 , कांग्रेस 9 , वामदल 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । इस सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि अभी किसी भी गठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हुआ है। सभी जगह प्रक्रिया जारी है।

‘सभी पार्टी की तैयारी 40 सीटों पर’

उन्होने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ी थी । अभी बात चल रही है कौन कितने सीट पर लड़ेगा । 2 से 3 दिन में सब पता चल जाएगा । कांग्रेस, राजद हो या माले हो सब की तैयारी 40 सीटों पर है। आपसी तालमेल के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन किस सिम्बल से लड़ेगा।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  सीएम नीतीश की नई कैबिनेट के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जाने किसे मिला क्या…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Related Articles

Back to top button