Dehradun: सेना की भर्ती में पांच सेंटीमीटर की छूट जनरल बिपिन रावत की देन, उत्तराखंड के लिए उनका योगदान अभूतपूर्व

Dehradun
Dehradun: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित जनरल बिपिन रावत पार्क पहुंचकर देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां इस दौरान कई पूर्व सैनिक व आला अधिकारियों सहित कई नेता मौजूद रहे।

उत्तराखंड के युवा को सेना की भर्ती में मिलेती है पांच सेंटीमीटर की छूट
इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत को मैं आज नमन करता हूं, जनरल बिपिन रावत अचानक हम सबको छोड़कर चले गए हैं लेकिन उत्तराखंड के लिए उनका योगदान अभूतपूर्व है,उनके बलिदानों को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड का कोई युवा अगर सेना की भर्ती में भर्ती होने जाता है तो उन्हें पांच सेंटीमीटर की छूट मिलती है और यह सिर्फ जनरल बिपिन रावत की बदौलत हुआ है।
भविष्य में बनेगी जनरल बिपिन रावत समिति
आगे गणेश जोशी ने भाऊक होकर कहा की मैं उस दौरान उनसे कई दफा मिला जहां कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हमारी चर्चा भी आगे बढ़ रही थी लेकिन अचानक वह बीच में ही हम सबको छोड़कर चले गए, यह हम सबके लिए बहुत बड़ा नुकसान है,इस दौरान गणेश जोशी ने कहा कि भविष्य में हम जनरल बिपिन रावत समिति बनाने जा रहे हैं जिसके माध्यम से विकास कार्यक्रम निर्धारित किए जाएंगे, ताकि वर्षों तक उन्हें याद किया जाए।
यह भी पढ़ें: http://Loksabha Election 2024: YSRCP ने लोकसभा चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की जारी की सूची, देखें लिस्ट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप