Madhepura: घर में सोई थी महिला, तभी देर रात अचानक आई फायरिंग की आवाज और…

Murder of a Lady
Murder of a Lady: मधेपुरा में देर रात सोई अवस्था में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड नंबर 4 निवासी पप्पू महतो की पत्नी सीता देवी(30) के रूप में हुई। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बदमाशों पर लगाया आरोप
बताया गया कि मृतका के परिजनों ने बताया कि देर रात पति-पत्नी अपने घर में सोए हुए थे। आऱोप है कि रात करीब 3 बजे पति पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर सीता देवी के सिर में गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक उनके पति व अन्य लोग पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम और स्वान दस्ता को बुलाया है। थाना अध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि संदेह के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कर रही हर पहलू पर जांच
उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गोली मारकर महिला की हत्या हुई है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा।
रिपोर्टः रूपेश कुमार, संवाददाता, मधेपुरा, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: तेज रफ्तार मारुति वाहन की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।