Kasganj: शादी समारोह में दावत खाने से 5 दर्जन से अधिक लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार

Share

Kasganj: खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज (Kasganj) से है जहां एक शादी समारोह में दावत खाने से करीब 05 दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। खाना खाने के बाद अचानक पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने पर अफरा तफरी मच गई। सभी बीमारों को इलाज के लिए भेजा गया।

आपको बतादें कि पूरा मामला कासगंज जनपद के थाना सुन्नगढ़ी क्षेत्र के ग्राम बस्तर का है जहां गांव के ही श्याम बाबू की बेटी की शादी थी। बारात पहुंचने से पूर्व दावत खाने के बाद करीब 05 दर्जन से अधिक पुरुष महिलाएं और बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बीमारों में आसपास के लोग व रिश्तेदार शामिल हैं। तबियत बिगड़ने के बाद आनन फानन में सभी बीमार लोगों को गंजडुंडवारा और सीएचसी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गंजडुंडवारा सीएचसी से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। बाकी अन्य लोगों का इलाज सीएचसी और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पटियाली एसडीएम कुलदीप सिंह एवं नायब तहसीलदार मुकेश कुमार सीएचसी पहुंच गए और बीमार लोगों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल बीमार पड़ने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सही जानकारी जुटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

(कासगंज से जुम्मन कुरैशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Kasganj: पुलिस लाइन में आज साप्ताहिक परेड का हुआ आयोजन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

अन्य खबरें