Manipur: मणिपुर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल 3.9 रही तीव्रता

Manipur: मणिपुर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल 3.9 रही तीव्रता

Share

Manipur: मणिपुर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मणिपुर के उखरुल में सुबह करीब 6:56 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप का केंद्र जमीन से 90 किलोमीटर गहराई में था. फिलहाल किसी भी तरह की हानि की सूचना नहीं मिली है.

Manipur: क्यों आता है भूकंप?

जानकारी के अनुसार पृथ्वी की बाहरी सतह सात प्रमुख और कई छोटी पट्टियों में विभाजित होती है. इसमें 50 से 100 किलोमीटर तक की मोटाई की परतें लगातार घूमती रहती हैं. इसके नीचे एक तरल पदार्थ लावा होता है, जिस पर ये प्लेटें तैरती रहती हैं. यही प्लेटें जब आपस में टकराती हैं तो इससे जो ऊर्जा निकलती है, उसे भूकंप कहते हैं.

Manipur: कैसे मापा जाता है भूकंप की तीव्रता

भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल से मापी जाती है. रिक्टर स्केल को रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल भी कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है. भूकंप की तीव्रता को इसके केंद्र एपीसेंटर से मापा जाता है. भूकंप जब आता है तो जमीन के अंदर से जो ऊर्जा निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है. इसी तीव्रता से भूकंप के झटके का अंदाजा लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें- Manipur: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताई हिंसा भड़कने की वजह, बोले- ‘बातचीत से…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए