
UP: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा चुनाव कार्यालय का पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने उद्घाटन किया। भारतीय जनता पार्टी में बस्ती से पिछले दो बार से सांसद रहे हरीश द्विवेदी को तीसरी बार पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। जिस तरह से चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है तो वहीं सांसद हरीश द्विवेदी भी पूरे जोर शोर के साथ अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लोगों के बीच जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
UP: बता दें उसी कड़ी में आज बस्ती जनपद की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री भारतीय जनता पार्टी के सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे और मंत्रो उच्चारण के साथ नारियल फोड़कर और फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और उपस्थित लोगों के बीच योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया और जनता से हरीश द्विवेदी के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया।
(बस्ती से पवन वर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: चमोली में भव्य रोड शो आयोजित, CM धामी मौजूद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए