PM Modi आज असम में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन, अरुणाचल को भी देंगे बड़ी सौगात

PM Modi आज असम में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन, अरुणाचल को भी देंगे बड़ी सौगात

Share

PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार शाम को असम का दौरा करने पहुंचे. वहीं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा द्वारा किया गया. इसके बाद उन्होंने कांजीरंगा में रोड शो किया. असम में पीएम मोदी करीब 18 हजार करोड़ रूपये की परियोजना का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अरुणाचल में सेला सुरंग का करेंगे उद्घाटन

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास योजना के तहत निर्मित किए गए 5.5 लाख से अधिक घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह भी करेंगे. वहीं पीएम मोदी आज दोपहर में अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे. जहां पर वह तवांग में 825 करोड़ की लागत से निर्मित सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे. यह सुरंग अरुणाचल के तवांग को असम के तेजपुर से जोड़ेगी.

लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का करेंगे उद्घाटन

बता दें कि सेला सुरंग अरुणाचल के तवांग को असम के तेजपुर से जोड़ेगी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर करीब 1.30 बजे जोरहाट के होलोंगा पाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. इस प्रतिमा को स्टैच्यू आफ वेलोर के नाम से जाना जाएगा.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने वितरित किए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड, जया किशोरी समेत इन्हें मिले अवॉर्ड

सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बता दें कि पीएम के असम पहुंचने पर विभिन्न छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने CAA के खिलाफ नगांव जिले के कलियाबोर में विरोध प्रदर्शन किया. अखिल असम छात्र संघ और 30 अन्य संगठनों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने का एलान किया था. CAA में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में आने वाले हिंदुओं, जैन, ईसाइयों, सिख, बौद्ध तथा पारसियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रविधान है.

सीएम ने कही ये बात

प्रदेश सीएम हिमंत बिस्वा ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों से प्रदर्शन करने के बजाय अपनी शिकायतों के निवारण के लिए सर्वोच्चो न्यायालय के तरफ रुख करने का निवेदन किया है.

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप