Hamirpur: न हेलीकॉप्टर, न लग्जरी कार, दुल्हन की अनोखी विदाई देखने उमड़ आया लोगों का हुजूम

Share

Hamirpur: शादी जैसे खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए अभी तक आपने दुल्हन की लग्जरी कार या फिर हेलीकॉप्टर से विदाई देखी और सुनी होगी। लेकिन यहां एक पिता ने अपनी बेटी को बैलगाड़ी से विदा कर सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत करने का काम किया है। सजी-धजी बैलगाड़ी से बेटी की विदाई को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। अनोखी विदाई के चलते यह शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।


दरअसल राठ कस्बा निवासी भाजपा नेता प्रीतम सिंह ‘किसान’ की पुत्री इंटीरियर डिजायनर रुचि सिंह राजपूत का शनिवार रात पठानपुरा मोहल्ला निवासी डॉ कनिष्क माहुर के विवाह हुआ। रविवार सुबह विदाई से पहले बैलगाड़ी को फूलों से सजाया गया। प्रीतम सिंह ‘किसान’ ने नम आंखों से बैलगाड़ी में बैठाकर पुत्री की विदाई की।

Hamirpur: बैलगाड़ी से हुई विदाई

उन्होंने बताया बैलगाड़ी किसानों का महत्वपूर्ण साधन रहीं है। समय के साथ लोगों ने इसे भुला दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग लग्जरी कार की जगह बैलगाड़ी से अपनी बेटी की विदाई करें। इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी होगी। वहीं गोवंश संरक्षण को भी बल मिलेगा।

(हमीरपुर से दिनेश कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rampur: उत्तर प्रदेश का पहला ग्रामीण सरस हॉट मॉल बनकर तैयार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप