Bihar: पुलिस जांच के दौरान एक करोड़ की मांगुर मछली बरामद

Police Action in Bihar

Police Action in Bihar

Share

Police Action in Bihar: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने चेकिंग व्यवस्था दुरुस्त कर रखी है। इस क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अररिया में करीब 1 करोड रुपये की मांगुर मछली पुलिस ने जब्त कर ली। अररिया पुलिस ने दो ट्रक पर लोड 7 टन तस्करी के लिए ले जाई जा रही मांगुर मछली जब्त करते हुए ड्राइवर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल मांगुर मछली प्रतिबंधित है।

फारबिसगंज और नरपतगंज में हुई कार्रवाई

बिहार के रास्ते मांगुर मछली की तस्करी जोरों पर है. आज फारबिसगंज और नरपतगंज पुलिस ने मांगुर मछली से लोड दो ट्रक को जब्त किया है। इन ट्रकों में 7 टन मछली की जब्ती बताई जा रही है. मछलियों का ट्रक अररिया होते हुए सुपौल की तरफ जा रहा था.

पांच लोग हिरासत में

बताया गया पुलिस ने इस मामले में फारबिसगंज में तीन जबकि नरपतगंज में दो लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ की है. अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले के कई जगहों पर इंटीग्रेटेड पोस्टर बनाए गए हैं। जिसमें वाहन जांच के दौरान अररिया पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

रिपोर्टः नारायण कुमार यादव, संवाददाता, अररिया, बिहार

यह भी पढ़ें: पिता… बेटा… हत्या…, जुर्म की ऐसी दास्तां जिस पर विश्वास करना मुश्किल पर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”