Greater Noida: ब्लू स्क्वायर मॉल में दर्दनाक हादसा, ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मौत

2 man died after grill fell in blue square mall in greater noida
Share

Greater Noida: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार (3 फरवरी) दोपहर एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, ग्रेनो वेस्ट में बने ब्लू स्क्वायर मॉल में ग्रिल गिर गई है। ग्रिल की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बता दें कि घटना के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई।

Greater Noida: पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

बता दें कि पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब हादसे की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी का बयान भी सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने क्या कहा आइए जानते हैं।

क्या बोले पुलिस अधिकारी

ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत पर एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया का कहना है, ‘आज ब्लू सफायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पहचान की। ये दो लोग विजयनगर, गाजियाबाद के रहने वाले थे। वे एस्केलेटर की ओर जा रहे थे तभी हादसा हो गया। इसमें कार्रवाई की जा रही है।’

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर पिटाई, अपहरण के बाद युवक के साथ की गई दरिंदगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप