‘दामिनी’ की Meenakshi Sheshadri करेंगी कमबैक, फिल्मों में वापसी के लिए है तैयार

Meenakshi Sheshadri Meenakshi Sheshadri of 'Damini' will make a comeback, ready to return to films
Meenakshi Sheshadri:
90 के दशक की एक टॉप एक्ट्स, जो अचानक से सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह गईं, एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद भारत से यूएस में जाकर बस गईं। सनी देओल की ये हीरोइन अब एक बार फिर बॉलीवुड में दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. ‘पेंटर बाबू’, ‘हीरो’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि एक बार फिर से फिल्मों की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं l मीनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से की, जो साल 1983 में रिलीज हुई थी और जिसके निर्माता मनोज कुमार थे।
मीनाक्षी क्यों लौटी भारत ?
मीडिया रिपोर्टस से बातचीत में उन्होंने भारत वापस आने और एक्टिंग के प्रति अपने जुनून के बारे में बात की। ‘हीरो’ एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने के बाद भारत वापस आ गई हूं। मेरे परिवार ने भी मेरा इस फैसले में मेरा साथ दिया। मीनाक्षी शेषाद्रि ने कहा कि मैंने महसूस किया कि मुझे अमेरिका में ज्यादा अवसर नहीं मिलेंगे, इसलिए मैं यहां आ गई हूं। घातक’ एक्ट्रेस ने कहा, मैं अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।‘घातक’ एक्ट्रेस ने कहा, मैं अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।
You May Also Like
डांस के प्रति उनका जुनून और कैसे उन्होंने एक्टिंग की शुरूआत की ,इसका भी उन्होंने जिक्र किया, एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरी मां सिंगिग और डांस क्लासेस चलाती थीं l एक साल की उम्र में, मैंने डांस सीखना शुरू कर दिया था l इसलिए संगीत, डांस और एक्टिंग में मुझे मेरे घर से विरासत में मिली है। मैंने पुरस्कार जीते और जाते-जाते 12वीं कक्षा पास करने के बाद मुझे उस साल मिस इंडिया चुना गया। सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेताओं को मॉडलिंग और एक्टिंग के ऑफर मिलते थे।
‘पेंटर बाबू’ के बाद कैसे मिली ‘हीरो’
मीनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पेंटर बाबू’ से की, जो साल 1983 में रिलीज हुई थी और जिसके निर्माता मनोज कुमार थे l उन्होंने साझा किया कि दिग्गज स्टार मनोज कुमार ने ही उनकी मुलाकात सुभाष घई कराई थी, जिसके बाद साल 1983 की फिल्म ‘हीरो’ में भूमिका मिली, जिसमें जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में थे ।मीनाक्षी शेषाद्री गुजरे दिनों को याद करते हुए कहती हैं, ‘मैं काफी खुशकिस्मत रही हूं कि मुझे सुभाष घई से लेकर मनोज कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला था। उन लोगों के साथ काम करके मैंने काफी कुछ सीखा है।
यह भी पढ़ें-http://Lok Sabha Election 2024: किस राज्य में कितनी सीटों पर बीजेपी ने उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप