Uttarakhand: लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द, इनके नाम सबसे आगे

Uttarakhand: उत्तराखंड में लोकसभा (Uttarakhand) चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कसी हुई है।सीएम धामी दिल्ली में कयी बैठकों में शिरकत कर चुके हैं। भाजपा में हुई तमाम बैठकों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ ही दिनों में भाजपा पांचो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
अगर बात करें प्रबल चेहरों की तो सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी से अनिल बलूनी, नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से अजय भट्ट, टिहरी से मालाराज लक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा से अजय टम्टा का नाम सामने आ रहा है।
इस पर प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला का कहना है कि यह बीजेपी हाई कमान से फैसला करेगा कि आखिर किसे टिकट देना है और जिसे भी टिकट मिलेगा उसके साथ मिलकर अन्य कार्यकर्ता काम करेंगे और कमल का बटन दबाकर बहुमत से भाजपा को एक बार फिर से जीत लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: Dehradun: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना पर कही बड़ी बात
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”