Hamirpur: भीषण जाम में फंसी छात्रा, सिपाही ने परीक्षा केंद्र पहुंचाया

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में कानपुर सागर राजमार्ग में दो ट्रकों की भिड़ंत से तड़के सुबह जाम लग गया जाम इतना भीषण था कि लोगों का पैदल निकल पाना भी मुश्किल था, जाम में यूपी बोर्ड का एग्जाम देने जा रही छात्रा भी फस गई एग्जाम सेंटर दूर होने की वजह से वह मायूस हो गई, ऐसे में यातायात पुलिस के सिपाही ने उसे बाइक में बैठा कर परीक्षा केंद्र तक छोड़ा तब जाकर छात्रा पेपर दे पाई l
सुमेरपुर विकासखंड के कुंडौरा गांव निवासी खुशी का यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट में नागरिक शास्त्र का पेपर सुबह था जिसे देने वह ऑटो से हमीरपुर मुख्यालय आ रही थी तभी बेतवा पुल के पास दो ट्रकों की भिड़ंत से भीषण जाम लग गया था छात्रा जाम में फंसी थी एग्जाम सेंटर पहुंचने में कम समय बचा था तभी एक युवक ने यातायात पुलिस को इसकी सूचना दी और सिपाही धर्मेंद्र ने छात्रा को बाइक में बैठा कर एग्जाम सेंटर छोड़ा l
पेपर छूटने के डर से ऑटो में बैठे रो रही थी छात्रा
यातायात प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया कि युवक शिवम द्विवेदी ने सूचना दी की ऑटो में बैठी छात्र खुशी रो रही है जिसका एग्जाम 8:30 बजे से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में है जो समय से नहीं पहुंच पाएगी, और उसका पेपर छूट जाएगा जिससे उसका एक साल खराब हो सकता है,ऐसे में यातायात प्रभारी द्वारा सिपाही धर्मेंद्र को बाइक से भेजा गया और छात्रा को बाइक में बैठकर एग्जाम सेंटर छोड़ गया l
परीक्षा केंद्र पहुंचकर बोली छात्रा पुलिस अंकल न आते तो छूट जाती परीक्षा
घर से परीक्षा देने निकली खुशी 7:30 बजे ऑटो में बैठ गई थी और जैसे ही राठ तिराहा आई उसने जाम लगा देखा काफी देर जाम में फंसी रही फिर उसने समय देखा 8:20 हो चुके थे वह निराशा होती जा रही थी कि उसका पेपर छूट जाएगा लेकिन यातायात पुलिस ने उसे 5 मिनट में परीक्षा केंद्र पहुंचा दिया जैसे ही परीक्षा केंद्र गेट पर वह बाइक से उतरी उसका उत्साह देखने का काबिल था और उतरते ही उसने जवान को थैंक यू सर बोला l
(हमीरपुर से आनन्द अवस्थी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार की ANTF ने तोड़ी अवैध नशे के सौदागरों की कमर, 293 अरेस्ट
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप