
MP: मध्य प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं है कि प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन सभी अटकलों के बीच पार्टी के नेताओं का कहना हैं कि कमलनाथ को भाजपा में लेने से सिख समाज में गलत संदेश जाएगा।
MP: क्यों है सिख नेताओं को आपत्ति
वो इसलिए क्योंकि पार्टी के सिख नेताओं का कहना है कि अब तक वे अपने समुदाय के लोगों से यही कहकर वोट मांगते आए हैं कि भाजपा उन्हें न्याय दिलवाएगी। कमलनाथ जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार के साथ उन कांग्रेस नेताओं में शामिल रहे हैं जो 1984 के सिख दंगों के दौरान दंगाइयों का नेतृत्व कर रहे थे। इन दंगों में 3500 से ज्यादा सिखों की हत्या की गई थी। कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को इन्हीं दंगों में शामिल होने के मामले में सजा हो चुकी है तो जगदीश टाइटलर अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
कमलनाथ अब तक साक्ष्य और गवाहों के अभाव में बचे हुए हैं, लेकिन भाजपा नेता सिख दंगों की जांच को दोबारा खुलवाने और न्याय दिलाने की मांग करते रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेताओं का कहना है कि कमलनाथ को पार्टी में लेने से नकारात्मक संदेश जाएगा जिससे बचा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Bjp: Delhi में चल रहे BJP के दो दिवसीय national convention का होगा समापन, PM देंगे स्पीच
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप