Gopalganj: शराब तस्करी का नया पैंतरा अपनाया, पुलिस की निगाह से बच नहीं पाया

Liquor Smuggling in Bihar
Liquor Smuggling in Bihar: बिहार में शराब बंदी के बाद से उत्पाद विभाग और तस्करों में आंख मिचौली का खेल जारी है। ट्रक और टैंकर के तहखानों और गाड़ियों में हो रही शराब तस्करी पर जब पुलिस ने नकेल कसनी शुरू की तो तस्करों ने अन्य तरीके खोजना शुरू कर दिया। बिहार का ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। यहां एक बैलगाड़ी से शराब तस्करी की जा रही थी। दरअसल अमूमन कोई शक नहीं करता कि बैलगाड़ी में शराब रखी हो सकती है इसलिए तस्करों ने ये तरीका अपनाया लेकिन वह पुलिस की पैनी नजरों से बच नहीं पाए।
बैलगाड़ी के जरिए कर रहे थे शराब तस्करी
बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब लोगों तक पहुंच रही है। तस्कर इसके लिए प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं और नित नए तरीके अपना रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज का है। यहां उत्पाद विभाग की टीम ने एक बैलगाड़ी में भारी मात्रा में शराब बरामद की है। उत्पाद पुलिस ने यह कारवाई जादोपुर थाना क्षेत्र के पतरहा गांव के समीप की है।
नदी में छलांग लगाकर भागे तस्कर
इस मामले मे उत्पाद अधीक्षक अमृतेश झा ने बताया कि उत्पाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से बिहार के लिए गण्डक नदी के बांध के रास्ते से एक बैलगाड़ी से भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस टीम ने जादोपुर थाना के पतरहा गांव के समीप छापेमारी कर एक बैलगाड़ी पर लदी 160 कार्टन देशी शराब बरामद की है। हालांकि शराब तस्कर नदी में छलांग लगाकर भागने में सफल हो गए। बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है।
रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
यह भी पढ़ें: Sasaram: केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का तंज, बोले अग्निवीर योजना के सैनिक पकौड़े बेचेंगे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”