Advertisement

Sasaram: केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का तंज, बोले अग्निवीर योजना के सैनिक पकौड़े बेचेंगे

Rahul Gandhi in Sasaram

Rahul Gandhi in Sasaram

Share
Advertisement

Rahul Gandhi in Sasaram: खबर बिहार के रोहतास जिले से है। यहां भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत सासाराम पहुंचे राहुल गांधी ने शिवसागर के टेकारी हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्नि वीर योजना लाकर देश के लिए कुर्बान होने वाले सैनिकों को भी दो श्रेणी में बांट दिया है। सेवा के शहीद जवानों को शहीद तो माना जाएगा लेकिन अग्नि वीर योजना के सैनिकों को देश के लिए शहीद होने पर शहीद नहीं माना जाएगा।

Advertisement

‘अडानी समूह को दिया डिफेंस कान्ट्रैक्ट’

उन्होंने कहा, अग्नि वीर योजना के तहत अगर चार युवा सेना में भर्ती होते हैं तो 4 साल के बाद तीन सैनिकों को हटा दिया जाएगा और सिर्फ एक सैनिक सेना में रखा जाएगा। जिन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन कैंटीन आदि सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन अन्य तीन युवा पकौड़े बेचेंगे। आज गोला बारूद, हथियार, टैंक, ड्रोन, हाई टेक्नोलॉजी मिसाइल सहित सभी डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अडानी समूह को दिए जा रहे हैं। ताकि हिंदुस्तान का डिफेंस बजट सेना की रक्षा एवं पेंशन में न जा सके।

प्रधानमंत्री के पास नहीं किसानों का दुख सुनने का समय- तेजस्वी

वहीं न्याय यात्रा के लिए साथ आए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आय को दुगना करने की बात कही गई थी लेकिन आज गरीब और गरीब हो गया है और अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। पूरे देश के किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री किसानों के दुख को सुनने के लिए 2 मिनट का वक्त तक नहीं दे रहे हैं।

‘हम भोले-भाले लोग, नीतीश की बातों में आ गए’

इस दौरान तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में हम लोग एक बड़े लक्ष्य के साथ चल रहे थे। नीतीश कुमार मर जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे का वादा किए थे, फिर भी भाजपा के साथ चले गए। उन्होंने कहा कि हम लोग भोले भाले लोग हैं इसलिए उनकी बातों में आ गए।

रिपोर्टः दिवाकर तिवारी, संवाददाता, रोहतास, बिहार

यह भी पढ़ें:  Bihar: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए नेपाल के अधिकारियों से मांगा सहयोग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *