UP: दूल्हा-दुल्हन की रोकी कार, ड्राइवर को पीटा, चाबी लेकर भागे युवक

UP: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक अजीबों गरीब घटना सामने आई है। जहां विदा होकर जा रहे दूल्हा-दुल्हन की कार को बीच रास्ते में स्कूटी सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। और फिर ड्राइवर की जमकर पिटाई के बाद कार की चाबी लेकर युवक भाग गए। जिसके दूल्हा-दुल्हन को दूसरी कार से रवाना किया गया। घटना के चलते सड़क पर जाम लग गया। सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। ड्राइवर के मुताबिक आरोपी पहले से कार का पीछा कर रहे थे और दुल्हन पर फब्तियां कस रहे थे।
UP: हमीरपुर में हुई घटना
कुरारा थानाक्षेत्र से एक बारात 13 फरवरी को मौदहा के गांव गई थी। विदाई के लिए बेरी गांव के पंकज द्विवेदी की कार बुक की गई थी। बुधवार सुबह विदाई के बाद पंकज कार से दूल्हा-दुल्हन को ले जा रहा था। नगर पालिका पार्क के पास से स्कूटी सवार तीन युवक कार का पीछा करने लगे।
पंकज के अनुसार स्कूटी सवारों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय (PWD Office) के पास उसकी कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। स्कूटी की चाबी से उसके चेहरे और पेट में वार किए। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल ड्राइवर की डॉक्टरी कराई गई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- दिनेश कुशवाहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”