Madhya Pradeshबड़ी ख़बरराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए 5 उम्मीदवार किए घोषित

Rajya Sabha Elections: आज बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें, कि मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को टिकट मिला है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश प्रदेश से चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। जबकि ओडिशा से एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई है।

जानें मध्य प्रदेश से कौन से नेता जाएंगे राज्यसभा

गौरतलब है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। और ये सभी नेता जल्द ही अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि इनके नामांकन में बीजेपी के कई सीनियर नेता भी मौजूद रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/farmer-protest-live-update-news-in-hindi/

बीजेपी 4 और कांग्रेस एक सीट से जीतने की अनुमान

हालांकि मध्य प्रदेश में संख्या बल के लिहाज से बीजेपी चार सीट जबकि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। सूत्रों, मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यसभा जाना चाहते हैं लेकिन पार्टी ने अभी तक किसी के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरुगन पहले भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य थे।

नामांकन की आखिरी तारीख है कल 

कहा जा रहा है कि इससे पहले बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। और देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने हैं। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।

Hindi Khabar App:देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button