Bihar: विधायक डॉ. संजीव बोले… अपहरण का मामला हास्यास्पद, पार्टी के कुछ लोगों का षडयंत्र

Dr. Sanjeev on kidnapping case

Dr. Sanjeev on kidnapping case

Share

Dr. Sanjeev on kidnapping case: विधायकों के अपहरण का आरोप झेल रहे जेडीयू नेता और विधायक डॉ. संजीव ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं केवल नीतीश कुमार को अपना नेता मानता हूं और जनता मेरे लिए भगवान है। कुछ अन्य नेता मेरी लोकप्रियता से घबराकर ऐसे मिथ्यापूर्ण आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने इसे षडयंत्र बताया।

‘कभी नहीं किया स्वाभिमान से समझौता’

डॉ. सजीव ने कहा कि मैं जनता की ताकत पर बुलंद हूं। मैंने कभी स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया और न कभी करूंगा। मेरी लोकप्रियता से मेरी ही पार्टी के कई नेता घबरा गए हैं। यह उन्हीं का षड्यंत्र है। जिस विधायक ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है उनसे हमने बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है।

बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण का था मामला

बता दें कि संजीव सिंह पर कोतवाली थाने में उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने मामला दर्ज कराया। इसमें विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में डॉ. संजीव सिंह का स्पष्ट तौर पर कहना है इस पूरे मामले का हम खुलासा करेंगे।

वक्त आने पर करेंगे खुलासा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे पिता तुल्य हैं, हमारे नेता हैं और हमेशा हमारे नेता रहेंगे। हम उनके अलावा किसी को नेता नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि वक्त आने पर हम बहुत बड़ा खुलासा कर सकते हैं। फिलहाल मामला पूरी तरह से झूठा है। वह अपने आप खत्म हो जाएगा।

‘पार्टी के कुछ चट्टे-बट्टों की करामात’

डॉ संजीव ने कहा कि पार्टी के कुछ चट्टे-बट्टे हैं। जिनकी यह करामात है। उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। हमारे नेता सिर्फ नीतीश कुमार है। मैं और किसी को नहीं मानता हूं। उन्हीं लोगों की करामात है कि उन लोगों ने मुझ पर मामला दर्ज कराया है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: शिक्षकों की समस्या पर विजय कुमार चौधरी ने कह दी यह बात…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”