Kanpur: बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के गानों से शुरू हुआ बिठूर महोत्सव

Share

Kanpur: कानपुर के ऐतिहासिक बिठूर महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) की आवाज से गंगा का तट जगमगा उठा तीन दिवसीय चल रहे बिठूर महोत्सव के प्रथम दिन में नानाराव स्मारक पार्क बिठूर में क्षेत्रीय विधायक सहित, राज्य मंत्री, सांसद और जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया

कार्यक्रम में विख्यात कवि प्रतिमा दीक्षित सहित कई आर्टिस्ट द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई इस दौरान जैसे ही कैलाश खेर (Kailash Kher) स्टेज पर पहुंचे तो दर्शकों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया इस दौरान कैलाश खेर ने “तेरी देवानी”, “अल्लाह के बंदे” जैसे हिट गानों को गा कर प्रस्तुति दी।

वही मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद पचौरी ने कहा कि कानपुर (Kanpur) का बिठूर महत्वपूर्ण स्थान और एक अलग पहचान रखता है। बिठूर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पौराणिक व धार्मिक का केंद्र है। मां गंगा के प्रति समर्पण की थीम के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है।

(कानपुर से ऋषभ सिंह सेठ की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Ayodhya: भीड़ को देखते हुए मंत्रियों- विधायकों का हनुमानगढ़ी का दर्शन प्रोग्राम रद्द

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें