UP Politics: जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने की ख़बर पर ओपी राजभर ने लगाई मुहर?

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जनता को साधने की कोशिश कर रही है। लेकिन उससे पहले ही विपक्ष के लिए कई चुनौतियां खड़ी होती नजर आ रही हैं। विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए इंडी गठबंधन में शामिल हुआ राष्ट्रीय लोक दल भी अब NDA का हिस्सा बन सकता है।
सूत्रों के हवाले से ख़बर सामने आई है कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Singh) भी अब NDA से हाथ मिलाने जा रहे हैं और भाजपा संग जयंत चौधरी की बात अंतिम चरण पर है और RLD को 4 सीटों का ऑफर मिला है। अब इस बात पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओपी राजभर ने भी टिप्पण की है।
UP Politics: ‘सच्चाई होती है तभी चर्चा होती है’
भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओपी राजभर ने जयंत चौधरी के NDA के साथ हाथ मिलाने की बात पर टिप्पणी की है। उन्होंने ख़बर पर हामी भरते हुए इस ओर इशारा किया कि शायद जंयत चौधरी सच में ही इंडी गठबंधन और अखिलेश का साथ छोड़कर NDA का दामन थाम लेंगे। OP राजभर ने कहा कि जब ख़बरें सच्ची होती हैं तभी चर्चा होती है।
‘RLD जानती है सच्चाई’
OP राजभर ने आगे कहा कि RLD को इस बात की खबर है कि अगर INDIA में उन्होंने 10-20 सीटें भी ले ली तब भी नहीं जीत पाएंगे। हर नेता, हर दल सत्ता के साथ रहना चाहता है और हर कोई जानता है कि 2024 में PM मोदी आ रहे हैं। जब PM मोदी आ रहे हैं तो वे(जयंत चौधरी) क्या करेंगे, केवल विपक्ष में बैठकर चिल्लाएंगे?”
ये भी पढ़ें-West Bengal: बजट के दौरान BJP विधायकों का हंगामा, CM बनर्जी ने कहा ‘यह भाजपा कार्यालय नहीं’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़र ऐप