Bihar: प्रदेश में नई सरकार,फिर से सीएम नीतीश कुमार

oath ceremony
Oath ceremony: बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार और अन्य आठ नेता मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। इस समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंच चुके हैं। वह इस समय बिहार में विधान भवन के अंदर हैं। आपको बता दें कि रविवार को ही नीतीश ने महागठंधन वाली सरकार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और अब वो एनडीए के साथ मिलकर प्रदेश सरकार बना रहे हैं। नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली है। वहीं अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
इन नेताओं ने ली शपथ
फिलहाल बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं बीजेपी के प्रेम कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेद्र प्रसाद यादव , हम पार्टी नेता संतोष सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है।
निर्दलीय विधायक सुमित सिंह
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा(सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन
जेडीयू नेता श्रवण कुमार
बीजेपी नेता प्रेम कुमार
जेडीयू नेता बिजेंद्र प्रताप यादव
जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी
बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी ली शपथ
नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ
बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता भी मौजूद
इसके अलावा बीजेपी के एक अन्य नेता प्रेम कुमार, जेडीयू के दो नेता, हम पार्टी के एक नेता और एक निर्दलीय विधायक शपथ लेंगे। इस ख़बर के माध्यम से हम आपको बिहार में हो रहे ‘राजतिलक’ के बारे में अपडेट देते रहेंगे। वहीं बीजेपी के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार विधान भवन पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार थके हुए सीएम, 2024 में ही खत्म हो जाएगी जेडीयू- तेजस्वी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।