कुछ चीजें नीतीश जी के नियंत्रण में नहीं- तेजस्वी यादव

Tejashwi in meeting
Tejashwi in meeting: बिहार की राजधानी पटना में हुई आरजेडी बैठक में तेजस्वी ने बिहार में चल रही राजनीतिक उथल पुथल पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि नीतीश जी आदरणीय थे और हैं। वहीं उन्होंने अपने नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी से बचने को कहा। वहीं नीतीश ने यह भी कहा कि कुछ चीजें नीतीश जी के नियंत्रण में नहीं हैं। वहीं बल बोले कि महागठबंधन में आरजेडी के सहयोगी दलों ने हमेशा उनका सम्मान किया है।
‘पूछते थे कि 2005 से पहले क्या था’
इस दौरान तेजस्वी ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि कई बार नीतीश जी मंच पर मेरे साथ बैठे होते और पूछते कि 2005 से पहले बिहार में क्या था। इस पर भी मैंने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब जब ज्यादा लोग हमारे साथ रहे तो जो काम दशकों से नहीं हुआ वह कम समय में करके दिखाया। लाखों नियुक्तियां की और जातीय जनगणना भी कराई। वहीं तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अभी खेला होना बाकी है।
‘लालू प्रसाद यादव लेंगे निर्णय’
इस बैठक के बारे में आरजेडी सांसद डॉ. मनोज झा ने कहा कि बैठक सकारात्मक थी। हर मुद्दे पर चर्चा हुई। आरजेडी सुप्रीमो सहित सभी लोग मौजूद रहे। सभी ने निर्णय के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया है।
‘अनावश्यक टिप्पणी से बचें’
वहीं बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं से कहा कि धैर्य रखना है। वहीं ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी बोले कि सरकार के साथ रहना है। अंत तक किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी से बचें।
‘एनडीए के साथ रहेगी हम पार्टी’
हम पार्टी प्रवक्ता श्याम शरण ने मीटिंग के बाद यह स्पष्ट किया कि हम पार्टी पूरी तरह एनडीए के साथ खड़ी है। हमारे सभी विधायक एक मत हैं। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हैं। वहीं जेडीयू की मीटिंग भी समाप्त हो चुकी है। इस दौरान जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने मीडिया से कोई बात नहीं की। वह कार में बैठकर बिना पत्रकारों से बात किए चले गए।
यह भी पढ़ें: Bihar Congress: 19 में से 12 विधायक पहुंचे पूर्णिया, बाकी कहां हैं…?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।