Ram Mandir: राममय हुआ छिंदवाड़ा, बनाया बांस का मंदिर, जलाए दीप

Ram Mandir: सालों के इंतजार के बाद आज अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस खुशी के मौके पर पूरा देश उत्सव मना रहा है। मध्यप्रदेश का छिंदवाड़ा भी राममय हो गया। छिंदवाड़ा में भी एक खूबसूरत राम मंदिर की तस्वीर सामने आई है। यहां पुराना बैल बाजार में रहने वाले रमेश वंशकार ने एक माह की मेहनत से बांस से राम मंदिर बनाया है, जो आकर्षक बना है। चार फीट ऊंचे मंदिर को देखने के लिए आज बड़ी संख्या में लोग आ रहें हैं।
Ram Mandir: दीपों से सजाया गया बैल बाजार चौक, भव्य होगी आतिशबाजी
वहीं पुराना बैल बाजार चौक पर हर हर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सोमवार को शाम 8 बजे से शानदार आतिशबाजी की जाएगी। हर हर महादेव सेवा समिति के सदस्य रिंकू चौरसिया ने बताया कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही भगवान श्री राम के दरबार को सजाने के लिए 11 सौ 11 दीपक जलाए जा रहे हैं। जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। समिति ने सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं को शाम 8 बजे भव्य आतिशबाजी का आनंद लेने आमंत्रित किया है।
यह भी पढ़ें:Ram Mandir : कल खुलेगा राम भक्तों के लिए मंदिर, जानें आरती से संबंधित पूरी डिटेल
Follow Us On Twitter- https://twitter.com/HindiKhabar