Uttar Pradesh

Fatehpur: मांगलिक कार्यक्रम में फिर बार बालाओं के डांस का वीडियो हुआ वायरल

जहानाबाद में छठी के कार्यक्रम में बार बालाओं ने तमंचा लेकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया। इंटरनेट में प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में पुलिस जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जहानाबाद थाने के बचनीपुर गांव निवासी कल्लू यादव के पुत्र की छठी में बार बालाओं को बुला कर डांस का आयोजन कराया गया था।

बता दें कार्यक्रम में बिना परमिशन बार बालाओं ने डीजे में बज रहे फूहड़ गीतों में अश्लील नृत्य किया। इंटरनेट में प्रसारित वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि डांस कर रही बार बाला के हाथ में तमंचा लेकर ठुमके लगा रही हैं। इसके बाद उसके पास जॉकेट पहने हुए एक युवक पहुंचकर तमंचा अपने हाथ में लेकर बार बाला को दे देता है। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी अनुरुद्ध द्विवेदी ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

(फतेहपुर से अमर दीप त्रिपाठी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति के बाद भी ठंड से राहत नहीं, पंजाब-हरियाणा समेत 5 राज्यों में कोहरे का रेड अलर्ट

Related Articles

Back to top button