Ram Mandir पर सीमा हैदर का बड़ा बयान, परिवार के साथ पैदल जाएंगी अयोध्या धाम

Ram Mandir:
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर अलग ही क्रेज लोगों के बीच रखती हैं। इस संबंध में सीमा हैदर कई बार अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियां भी बटौरती हैं। ऐसा ही उनका एक बयान एक बार फिर सामने आया है। इस बार सीमा ने राम मंदिर(Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक बयान जारी किया है। उनके द्वारा दिया गया यह बयान इस समय काफी सुर्खियां बटौरते हुए वायरल हो रहा है।
सीमा हैदर ने राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान
सीमा हैदर ने बयान दिया जिसमें उन्होनें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जिक्र किया है। दरअसल जब उनसे कार्यक्रम को लेकर सवाल किया गया कि क्या वह राम मंदिर जाना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि राम मंदिर में कौन नहीं जाना चाहेगा? इसे लेकर हमारी पूरी तैयारी चल रही है। मेरे एडवोकेट भाई एपी सिंह कह रहे थे कि हम अयोध्या जरूर जाएंगे।
पूरे परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगी सीमा हैदर
इस सवाल का जवाब देते हुए सीमा ने यह ऐलान किया है कि उनके एडवोकेट भाई एपी सिंह कह रहे थे कि हम अयोध्या जरुर जाएंगे। सोशल मीडिया पर उनका यह बयान इस समय काफी वायरल हो रहा है। सीमा हैदर अपने परिवार के साथ राम मंदिर में जाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसपर उनका कहना है कि वो परिवार और वकील एपी सिंह के साथ पदयात्रा के जरिए अयोध्या जाने की योजना बना रही हैं।
नंगे पाव अयोध्या जाएंगी सीमा हैदर
सीमा हैदर ने कहा कि मैं दुआ करती हूं कि वो दिन जल्दी आए,जब हम रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाए। बता दें कि फिलहाल उनकी ओर से तारीख को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उनकी ओर से यह साफ किया गया है कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद किसी भी तारीख को फाइनल करके अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
Tags: Ram Mandir | हिन्दी ख़बर |